बिहार सरकार द्वारा चलाए गए Bhulekh Bihar (बिहार भूमि) पोर्टल पर आप अपनी जमीन का पूरा ब्यौरा कर सकते है। चाहे आपको अपनी ज़मीन का नक़्शा देखना हो, दाखिल-खारिज की स्थिति चेक करनी हो, या फिर जमाबंदी पंजी की जानकारी लेनी हो, ये सारी जानकरी आपको Bhulekh Bihar (बिहार भूमि) पोर्टल पर मिल जाएगी।
क्या आप अपनी ज़मीन से जुडी जानकारी जनना चाहते है कि आपके पास कितनी specific जमीन पर कब्ज़ा है तो आप अब घर बैठे ऑनलाइन अपनी जमीन के बारे में जान सकते है। इसके लिए ऑफिस या सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
Bhulekh Bihar – अपना खाता RoR देखे
Bhulekh Bihar यानी बिहार भूमि पोर्टल पर अपना खाता (RoR-रिकॉर्ड ऑफ़ राइट्स) देखने के आपको नीचे दिए स्टेप्स का पालन करना होगा।
- आपको सबसे पहले बिहार भूमि पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आपको अपना खाता देखें लिंक पर जाना है।
- इसके बाद एक नक़्शे का पेज ओपन होगा।
- अब इस बिहार भूमि के नक़्शे में आपको अपने जिले को सेलेक्ट करना है।
- सेलेक्ट करने के तुरंत बाद ही तहसील का एक नक्शा ओपन होगा।
- अब आपको अपनी तहसील को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको जिले के नीचे लिखे “मौजा का नाम चुने” में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको पास में दिए ऑप्शन में से किसी एक को ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको नीचे दिए खाता खोजे बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे, उसके तुरंत बाद ही कुल खातों की संख्या की एक लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट में रैयतधारी का नाम, पिता/पति का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या और अधिकार अभिलेख की जानकारी होगी।
- अब आपको अपने नाम के सामने अधिकार अभिलेख में लिखे देखे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका खाता (RoR) ओपन हो जाएगा।
- इस तरह से ऊपर दी जानकारी से आप भूलेख बिहार में अपना खाता देख सकते है।
ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें
Bihar Bhumi पोर्टल पर दाखिल ख़ारिज आवेदन के लिए आप नीचे दी जानकारी की हेल्प से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- आपको पहले इसके ऑफिसियल पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- बिहार भूमि पोर्टल के होम पेज पर आपको ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन लिखा दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर Online Services Login का एक फॉर्म ओपन होगा।
- आपको इस फॉर्म के नीचे हरे रंग के बटन registration पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही एक और फॉर्म User Registration ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपनी Personal Details जैसे:- अपना पूरा नाम लिखे, जन्म तिथि (, लिंग, Category, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, Alternate Mobile No., Relation with Alternate Mobile No. holder, ईमेल भरनी है।
- फिर Address Details में Address, टाउन/सिटी/गांव, जिला, राज्य का नाम, और पिन कोड की जानकारी भरनी है।
- इसके बाद आपको Captcha कोड डालना है और Register Now बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी सारी जानकारी वेरीफाई होगी।
- वेरीफाई होने के बाद एक रसीद मिलेगी।
- इस रसीद की मदद से आप अपना दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति यानी स्टेटस को आसानी से ट्रैक कर सकते है।
बिहार भूमि (भूलेख बिहार) दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति (स्टेटस) कैसे चेक करें?
दाखिल-खारिज आवेदन की स्थिति (स्टेटस) चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें। जैसे:-
- यदि आपने दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन किया है और अब आप दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते है तो आपको इसकी वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको दुसरे नंबर पर दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद APPLICATION STATUS OF MUTATION का एक फॉर्म ओपन होगा।
- अब फॉर्म में आपको अपने जिला, अंचल (क्षेत्र), और वित्तीय वर्ष की जानकारी भरनी है।
- इसके बाद आपको हरे रंग के Proceed बटन पर क्लिक करना है।
- प्रोसीड करने के बाद आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। जैसे:- केस नंबर, मौजा, डीड नंबर, और प्लाट नंबर।
- आपको इन सभी में से किसी एक ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद सुरक्षा कोड डालना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद ही आपके सामने आपके दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति (स्टेटस) की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- इस लिस्ट में Case No, Khata No, Plot No, Applicant Name, Application Date, और Status की जानकारी होगी।
- आपको अपने नाम के सामने View में बनी eye icon पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद एक लिस्ट स्टेटस ओपन होगी।
- यदि आपकी एप्लीकेशन approved हो गई है तो केस स्स्टेटस में Disposed off लिखा आएगा, अगर नहीं तो Rejected लिखा हुआ आएगा।
Bhulekh Bihar यानी बिहार भूमि पर अपनी भूमि का भू-नक्शा कैसे देखें?
आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए Bhulekh Bihar (बिहार भूमि) पोर्टल पर अपनी भूमि का भू-नक्शा देख सकते है।
- अपनी जमीन का लैंड मैप देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार भूमि के आधिकारिक पोर्टल bhunaksha.bihar.gov.in पर जाना है।
- अब आपको होम पेज पर View Map का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही Map View होगा, इसमें आपको कुछ जानकारी भरनी होगी।
- आपको अपना लोकेशन में अपनी District को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद Sub Div, सर्कल, Mauza, Survey Type, और Map Instance की जानकारी भरनी है।
- फिर आपको Sheet No को चुनना करना है।
- इसके बाद आपके सामने जमीन का डिजिटल नक्शा शो होगा।
- अब आपको अपने प्लाट नंबर को सेलेक्ट है।
- सेलेक्ट करने के बाद उस प्लाट की लगभग सारी जानकारी Plot Info के कॉलम में नीचे आ जाएगी।
- इस तरह से Bhulekh Bihar पोर्टल का इस्तेमाल करके आप अपनी भूमि का नक्शा आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।
ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन के लिए Bhulekh Bihar (बिहार भूमि) लॉगिन कैसे करें?
बिहार सरकार द्वारा चलाए गए भूलेख बिहार पोर्टल पर लॉगिन करके आप अपनी भूमि से जुड़े सभी दस्तावेज़ जैसे दाखिल-खारिज (mutation) का आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन करने के लिए आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा, जिसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है।
- बिहार भूमि पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको इसके होम पेज पर लिखे ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करे लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Online Services Login फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको लॉगिन करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला सिटीज़ेन और दूसरा ऑपरेटर।
- यदि आप आम नागरिक है तो आपको Citizen ऑप्शन से लॉगिन करना है।
- Citizen वाले फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना है।
- इसके बाद sign in पर क्लिक करना है।
- अब आपका Citizen अकाउंट आसानी से लॉगिन हो जाएगा।
- दूसरा ऑप्शन है Operator, अब आपको Citizen और Operator में से Operator ऑप्शन को चुनना है।
- जिसके बाद आपके सामने Operator फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपने जिला और circle (क्षेत्र) में विलेज या टाउन की जानकारी भरनी है।
- इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी, और पासवर्ड डालना है।
- फिर ऊपर लिखा कैप्चा कोड डालकर नीचे sign in बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपकी Operator आईडी लॉगिन हो जाएगी।
जमाबंदी पंजी कैसे देखें
आप बिहार भूमि पोर्टल पर जमाबंदी पंजी (Records of Rights) को ऑनलाइन देख सकते है। जमाबंदी पंजी में आप अपनी जमीन के दस्तावेज़ जैसे:- ज़मीन के स्वामित्व, भूमि कर, और किरायेदारी आदि देख सकते है। भूलेख बिहार पर ऑनलाइन जमाबंदी पंजी देखने के लिए आपको नीचे दी जानकारी को पढ़ना होगा।
- आपको सबसे पहले Bhulekh Bihar (बिहार भूमि) की ऑफिसियल पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- इसके बाद आपको साइट के होम पेज पर लिखे जमाबंदी पंजी देखें ऑप्शन पर क्लिक करना है। ‘
- क्लिक करने के बाद पंजी-II प्रतिवेदन का एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपने जिले और अंचल यानी गांव, शहर या टाउन को सेलेक्ट करना है।
- सेलेक्ट करने के बाद आपको पास में हरे रंग के बटन Proceed पर क्लिक करना है।
- आगे आपको हल्का (भूमि का क्षेत्र) और मौजा को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको नीचे बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आपको इनमे से किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- फिर आपको सुरक्षा कोड डालना है और नीचे हरे रंग के search बटन पर क्लिक करना है।
- सर्च करने के बाद आपके सामने पंजी-II प्रतिवेदन सूची ओपन हो जाएगी
- इस लिस्ट में रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जमाबंदी संख्या, और कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या की जानकारी होगी।
- इसके बाद आपको अपने नाम के सामने देखे वाले कॉलम में eye आइकॉन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपकी जमाबंदी पंजी प्रति ओपन हो जाएगी।
- आप अपनी जमाबंदी पंजी को ऊपर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
लंबित भू- लगान भुगतान को कैसे चेक करें?
Land Revenue यानी लंबित भू-लगान भुगतान, यदि आपने लंबित भू-लगान भुगतान के लिए अप्लाई किया है और आपन उसकी स्थिति चेक करना चाहते है तो आप नीचे दी जानकारी की मदद से आसानी से ऑनलाइन अपना लंबित भू-लगान भुगतान चेक कर सकते हैं।
- लंबित भू-लगान भुगतान चेक के लिए आपको बिहार भूमि (भूलेख बिहार) के ऑफिसियल पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- अब आपको नीचे सभी ऑप्शन में से भू- लगान ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको लंबित भुगतान देखें और ऑनलाइन भुगतान करें ये दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आप लंबित भुगतान देखना चाहते है तो आपको लंबित भुगतान देखे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने ऑनलाइन भुगतान के विवरण / स्थिति जाँचे का एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको Transaction ID डालनी है और वेरीफाई करना है।
- अब मांगी गई लगभग सारी जानकारी भरनी है।
- जिसके बाद आपके लंबित भू- लगान भुगतान की स्थिति लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- यदि आपके पास ट्रांजैक्शन आईडी नहीं है, तो आपको अपना Register-II Details को सर्च करना है।
- उसके बाद “पिछले भुगतान देखें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको जमाकर्ता आईडी और ट्रांजैक्शन आईडी दोनों ही मिल जाएगी।
- जिसके बाद आप अपने भुगतान की स्थिति को आसानी से चेक कर सकते हैं।
बिहार भूमि (Bhulekh Bihar) पोर्टल पर ऑनलाइन भू- लगान भुगतान कैसे चेक करें?
बिहार भूमि (Bhulekh Bihar) पोर्टल पर ऑनलाइन भू-लगान भुगतान चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
- आपको सबसे पहले बिहार भूमि के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
- फिर आपको नीचे भू- लगान ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद एक पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा।
- आपको इस पेज पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको ऑनलाइन भुगतान करें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर ऑनलाइन लगान भुगतान एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको जिला का नाम, और अंचल का नाम सेलेक्ट करके आगे बढे बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको हल्का नाम और मौजा नाम को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको नीचे दिए ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सेल्क्ट करना है।
- सेल्क्ट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पंजी-II प्रतिवेदन सूची की लिस्ट ओपेन होगी।
- इस लिस्ट में आपको रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्त्तमान, पृष्ठ संख्या वर्त्तमान, जमाबन्दी संख्या, और कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या की जानकारी दिखाई देगी।
- आपको अपने नाम के सामने देखे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको नीचे निजी विवरण की जानकारी भरनी है।
- इसमें आपको Remitter Name, Mobile No., और अपना Address भरना है।
- फिर नीचे लिखा NOTE ध्यान से पढ़ना है और I agree to Terms & Conditions पर टिक करना है।
- लास्ट में आपको नीचे लिखे ऑनलाइन भुगतान करें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपका ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा।
Bhulekh Bihar (बिहार भूमि) पर Land Possession Certificate (LPC) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
LPC (Land Possession Certificate) एक ऐसा प्रमाण पत्र जिससे आप ये प्रूव कर सकते है की आपके पास जो जमीन है इस पर आपका कब्जा है। आप LPC प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है।
- इसके लिए आपको बिहार भूमि यानी भूलेख बिहार की वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर विजिटकरना है।
- अब साइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें ऑप्शन पर जाना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन का पेज ओपन होगा।
- आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना है।
- इसके बाद पूछी गई सारी जानकारी भरनी है।
- इसके बाद आपको नीचे बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको किसी एक को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद कैप्चा भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इस तह से आप ऊपर दी जानकरी की हेल्प से LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
LPC आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें?
LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका LPC बना है या नहीं ये देखने के लिए आपको LPC आवेदन की स्थिति को चेक करना होगा। आप नीचे दिए निम्नलिखित स्टेप्स से LPC आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
- आपको बिहार भूमि पोर्टल की ओफ्फिसाइल वेबसाइट के होम पेज पर एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद ही भूमि दखल-कब्ज़ा (LPC) प्रमाण पत्र आवेदन की स्तिथि का एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपने जिले, और अंचल (गांव या शहर) को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद Proceed बटन को दबाना है।
- आगे वित्तीय वर्ष की जानकारी भरनी है।
- फिर आपको नीचे दिए दो ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना है।
- अंत में आपको सुरक्षा कोड डालना है और सर्च करना है।
- अब आपके सामने LPC आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी।
Bhulekh Bihar से Aadhar व Mobile Seeding Status कैसे Check करें?
Bhulekh Bihar पोर्टल से Aadhar और Mobile Seeding Status चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना है।
- आपको बिहार भूमि पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- अब होम पेज में नीचे लिखे Check Aadhar / Mobile Seeding Status लिंक पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Check Aadhar / Mobile Seeding Status का एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना Computerized Jamabandi Number डालना है और check status पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Aadhar / Mobile Seeding Status की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
बिहार भूमि पोर्टल (Bhulekh Bihar) पर Available Services
बिहार भूमि पोर्टल (Bhulekh Bihar) पर निम्नलिखित Services अवेलबल हैं। जैसे:-
- ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें
- दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें
- आम सूचना
- ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें
- एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें
- भू-लगान
- जमाबंदी पंजी देखें
- अपना खाता देखें
- भू-मानचित्र
- निबन्धन के साथ दाखिल ख़ारिज का प्रपत्र
- भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय
- बिहार भूमि न्यायाधिकरण
- डिजिटल सेवा कनेक्ट के साथ लॉगिन करें
- Dashboard
- दाखिल-खारिज वाद पर आपत्ति दर्ज करें
- SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करें
- Aadhar / Mobile Seeding Status चेक करें
- e-Mapi
- Bhu-Abhilekh Portal
- सरकारी भूमि का दाखिल ख़ारिज
- Revenue Court Management System
- परिमार्जन
- परिमार्जन प्लस
- परिमार्जन प्लस आवेदन स्थिति देखें
- नागरिक सुविधाओं के बारे में जानकारी
Contact Deatils
- पता:- Department of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015
- फ़ोन नंबर:- 18003456215
- ईमेल आईडी:- [email protected]
आप ऊपर दी जानकारी की सहायता से Bhulekh Bihar यानी बिहार भूमि पोर्टल से अपनी जमीन से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने, भुगतान करने या जमाबंदी पंजी आदि देखेने या डाउनलोड करने में कोई भी समस्या आती है तो आप ऊपर दिए फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी से सम्पर्क करके हेल्प ले सकते है।